अंबेडकर नगर। विकासखंड कटेहरी के ग्राम सभा करमपुर नहरिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु मेले का आयोजन किया गया। मेले में पशुओं को निःशुल्क इलाज कर दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान ने पूजा कर एवं फीता काटकर किया। बड़ी संख्या में मौजूद पशुपालकों ने अपना योगदान दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी ओपी यादव ने पशुपालकों को बेहतर पशुपालन और पशुओं में होने वाले रोगों से बचाव की जानकारी दी। शिविर में 532 पशुओं का उपचार एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में वेटरनरी फार्मासिस्ट आदेश कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी श्रीमती रचना सचान एवं उपेंद्र वर्मा ने दवाइयों का वितरण किया एवं उन पशुपालको के समस्याओं को सुना उन सब के सहयोग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पंकज यादव एवं रघुनाथ, दीपक, प्रदीप एवं अवधेश व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।