अंबेडकर नगर। ग्राम चौपाल के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत गठित समूहो के उत्पादों के प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया गया। विभिन्न विकास खण्डों के 20 समूहो द्वारा विभिन्न उत्पादों ( जिसमें पिज़्ज़ा,बर्तन साफ करने वाला, फ्रूट ,सब्जी, झाडू ,मसाले, बेकरी तथा अन्य उत्पाद ), जिला उद्योग,समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभाग का स्टाल लगाया गया। उक्त प्रदर्शनी तथा मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ ,जिला विकास अधिकारी,डीसीएनआरएल, परियोजना निदेशक की उपस्थिति में किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न उत्पादों के स्टालों का जायजा लिया गया।
अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री एवं ग्राम्य विकास मंत्री ने ग्राम स्वराज की संकल्पना को साकार करने हेतु ग्राम चौपाल के माध्यम से गांव की समस्या गांव में ही समाधान के अभिनव प्रयोग का शुभारम्भ बीते वर्ष 30 दिसंबर को किया था।जनपद में भी उसी अनुरूप प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकासखंड के दो ग्राम पंचायतो में ग्राम चौपाल आयोजित करते हुए जनपद में कुल 814 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालों के माध्यम से लोगों की समस्याओं को न सिर्फ सुना गया बल्कि उनका निवारण भी किया गया।814 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपाल में लगभग डेढ़ लाख ग्राम वासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं कुल 3609 शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम चौपाल शासन की मंशा अनुरूप त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे।