अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने विधानसभा क्षेत्र रूदौली क्षेत्र में पांच इंटरलाकिंग सड़कों का शिलान्यास किया। जिसमें नगर पालिका रूदौली वार्ड संख्या 2 में 9.97 लाख की लागत से 200 मी, वार्ड संख्या 5 में 11.33 लाख की लागत से 220 मी, रुदौली ब्लॉक के एैथर में 9.03 लाख की लागत से 165 मी॰, रुदौली ब्लॉक के शाहपुर में 9.82 लाख की लागत से 195 मी॰, मवई ब्लाक के नूरपुर में 9.47 लाख की लागत से 195 मी. की इंटरलाकिंग सड़कें शामिल है।
सांसद ने रूदौली के ग्राम-पंचायत शाहपुर व बिरौली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सड़कें किसी क्षेत्र के विकास का आईना होती है। क्षेत्र के विकास के लिए सड़कों का उच्चस्तरीय होना आवश्यक है। गांवों को मुख्य मार्गो से जोड़कर बेहतर परिवाहन सुविधा प्रदान की जा रही है। डबल इंजन की सरकार चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है।
उन्होनें कहा कि अयोध्या पुरातन कालीन अपने वैभव को प्राप्त कर रही है। आधुनिक सुविधाओं से लैस अयोध्या का रेलवे स्टेशन, अर्न्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा, आवगमन की बेहतर सुविधाओं के साथ अयोध्या पर्यटन नगरी के रूप में विकसित की जा रही है। इसके साथ ही जनपद के अन्य पौराणिक व धार्मिक स्थलों का विकास किया जा रहा है।