अम्बेडकर नगर। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है प्रत्येक व्यक्ति को आत्म निर्भर होकर जीवन में सदैव अग्रसर होना चाहिए उक्त बातें बड़ौदा आरसेटी के निदेशक अजय कुमार वर्मा ने कही । मालूम हो कई वर्षों से महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान (बड़ौदा आर सेटी) द्वारा लोगों को आत्म निर्भर बनाने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड रामनगर अंतर्गत परसौली ग्राम सभा में महिलाओं को 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया । शुभारंभ बड़ौदा आरसेटी के निदेशक अजय कुमार वर्मा एवं माडरमऊ बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सुमन के निर्देशन में किया गया।
मुख्यातिथि द्वारा प्रशिक्षित 35 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। संस्था निदेशक अजय कुमार वर्मा ने बताया कि महिलाओं को मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के साथ साथ स्वरोजगार का महत्व उद्यमिता का गुण सकारात्मक सोच सफलता के सूत्र समय प्रबंधन समस्या समाधान बैंकिंग आदि की जानकारी दिया गया साथ ही स्वरोजगार प्रारंभ करके जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिया सिंह की विशेष भूमिका देखी गई है महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ भविष्य में आगे बढ़ने के लिए एवं स्वयं आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार को आगे बढ़ाने में महिलाओं को जागरूक करने में प्रिया सिंह का अहम योगदान रहा है । कार्यक्रम में महिलाओ के साथ पुरुषों ने भी अपनी अहम भागीदारी रही। ग्राम प्रधान ने भी 10 दिवसीय निरंतर प्रशिक्षण लेकर अपने गांव को प्रगतिशील बनाने अहम रोल निभाया। इस अवसर पर बड़ौदा आरसेटी के निदेशक अजय कुमार वर्मा, वित्तीय सलाहकार रमाकांत सिंह,माडरमऊ बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सुमन, गेस्ट फैक्ट्री कृष्ण कुमार, प्रिया सिंह ,शिवेंद्र,ग्राम प्रधान सुनील कुमार, ग्राम सभा परसौली की ग्राम संगठन कुसुम यादव,समूह सखी रीना,मनीषा विश्वकर्मा,सुनीता देवी, रीमा ,संगीता, आयुष नायक ,रामादेवी, संतोष नायक, दिलीप कुमार, अंसारी खातून ,सलमा खातून ,समूह सखी रीना, प्रियंका विश्वकर्मा, रामावती, गुड़िया, सुभागी व तमाम महिलाएं इस कार्यक्रम के अवसर पर मौजूद रहीं।