अंबेडकर नगर। कड़ाके की ठंड से आम जनमानस बुरी तरह बेहाल है, सर्द हवाएं लोगों के शरीर में कांटे की तरह चुभ रही हैं। ठंड से हर तब का बेहाल नजर आ रहा है। हालांकि बुधवार को दोपहर बाद निकली हल्की धूप से लोगों को दिन में कुछ देर के लिए राहत जरूर मिली, लेकिन जैसे-जैसे समय बितता गया ठंड बढ़ती चली गई।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। जिले का शहरी क्षेत्र हो अथवा ग्रामीण क्षेत्र लोगों को जगह-जगह अलाव के पास बैठा देखा गया। ठंड का आलम यह था कि लोग बाहर निकालने के बजाय घर पर रहना ही उचित समझ रहे थे, जरूरी काम से ही लोग बाहर निकल रहे थे। कड़ाके की ठंड को देखते हुए तमाम अभिभावक छुट्टी बढ़ाये जाने की मांग कर रहे थे, उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने में डर सता रहा है कि कड़ाके की ठंड में बच्चा बीमार ना पड़ जाए। ठंड का असर परिवहन से सेवा पर भी देखा गया, जिला मुख्यालय के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर जहां सुबह के समय लोगों की भीड़ लगी रहती थी वहीं आजकल सन्नाटा सा नजर आता है। इक्का-दुक्का लोग ही वहां नजर आते हैं, जो सवारी गाड़ियां सुबह के समय निकलती हैं उनमें सवारी की संख्या काफी कम होती है।