अयोध्या। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूवात सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर व भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि योजना प्रधानमंत्री का फ्लैगशिप प्रोग्राम है। जिसका लाभ कारीगर व शिल्पकार उठा सकते है। प्रशिक्षण प्राप्त होने के पश्चात् उन्हें बैंक द्वारा 1 लाख से 3 लाख तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य परम्परागत शिल्पकारों च कारीगरों को कुटीर उद्योग आदि के माध्यम से उनको सम्बल प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य मयंक मणि शुक्ला ने बताया कि पारंपरिक शिल्पकारों, कारीगरों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से उनके अन्दर उद्यमिता विकास व डिजिटल लिट्रेसी के विषय में प्रशिक्षित किया जायेगा। योजना का लाभ 18 विधाओं राजमिस्त्री, नाई, माली, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढई, लोहार, सुनार, सुनार, अस्त्रकार मूर्तिकार जूता बनाने वाले, नाव निर्माता, टोकरी/चटाई/झाडू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौना निर्मात्ता आदि के कारीगर य शिल्पकार उठा सकते हैं। उन्होनें बताया कि योजना में सरकार द्वारा 15000 रु० की टूलकिट व प्रशिक्षण उपरान्त 500 रु० प्रतिदिन मानदेय तथा निःशुल्क प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थी तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।