◆ जिला महिला चिकित्सालय में प्रसूता के परिजनों का आरोप
◆ न्यूरों की समस्या के कारण भर्ती हुई थी महिला
अयोध्या। पैर में काफी दर्द हो रहा है। पिछले तीन दिन से अस्पताल में भर्ती हूं। सिर्फ दर्द की सुई लगाकर काम चलाया जा रहा है। शनिवार को कोई डाक्टर देखने के लिए नहीं आया। यह आरोप जिला चिकित्सालय में इलाज करा रही प्रसूता ने लगाए। मिल्कीपुर के धर्मगंज की रहने वाली नीलम कौशल अपना इलाज महिला चिकित्सालय में करा रही थी। डाक्टर के देखने न आने का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजन ने हंगामा किया। वहीं दूसरी तरफ ड्यूटी पर तैनात नर्स का कहना था कि महिला को न्यूरों की समस्या है। जिसके इलाज में समय लगता है। लेकिन महिला तुरंत इलाज की जिद कर रही है। मामले में सीएमएस डॉ. आरपी वर्मा से मामले को लेकर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। परन्तु उनका फोन नहीं उठा।
नीलम कौशल ने बताया कि 6 दिन पहले उसके लड़की पैदा हुई थी। तीन दिन ठीक चला। इसके बाद पैर में काफी दर्द होने लगा। जिसमें चलने में भी समस्या होने लगी। इसके लिए पहले धमौलिया में दिखाया। यहां से जिला महिला चिकित्सालय में दिखाने के लिए कहा गया। जिला महिला चिकित्सालय में तीन दिन चले इलाज के दौरान केवल दर्द की सुई लगायी जा रही है। शनिवार को दिन भर कोई डाक्टर देखने के लिए नहीं आया। परिजन द्वारिका प्रसाद का कहना है कि महिला चिकित्सालय में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण दूसरे अस्पताल में दिखाने के लिए जा रहे है।