जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस 40 वर्षीय शिक्षामित्र की हत्या के मामले में पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । विदित हो कि बीते बुधवार को सुबह मालीपुर थाना क्षेत्र के अखिलेश कुमार पांडे पुत्र गिरीश चंद्र पांडे 40 वर्ष की पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था जिसके चलते मौत हो गई थी। जिसमें मृतक के चाचा की तहरीर पर दो लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है तथा घटना के कारणो के तहत तक जाने की कोशिश कर रही है कि किस वजह से शिक्षामित्र की हत्या की गई । बीते बुधवार को देर रात पोस्टमार्टम किया तत्पश्चात गुरुवार को गांव पहुंचा जिसका शव ले जाकर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया । थानाध्यक्ष प्रियंका पांडे ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है किस कारण से हत्या हुई और कितने लोग इस मामले में संलिप्त है । इन्होंने बताया कि किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा ।
भाजपा नेत्री किरण पांडे ने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग करती हूं साथ ही साथ मृतक की पत्नी को नौकरी तथा आर्थिक सहायता दिलाए जाने हेतु जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से मांग की है।