मिल्कीपुर, अयोध्या। प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान चला कर पूरे देश को स्वच्छ बनाए जाने का निर्देश भले ही दिया हो लेकिन ब्लॉक मुख्यालय मिल्कीपुर स्थित किसान कल्याण केंद्र पर गंदगियों का अंबार लगा है जो संक्रामक जैसी किसी बड़ी बीमारी को दावत दे रहा है।
मिल्कीपुर ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की हवा निकाल दी गई है। प्रदेश सरकार द्वारा जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाकर गांव-गली को स्वच्छ साफ सुथरा बनाए जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं दूसरी ओर ब्लॉक मुख्यालय मिल्कीपुर परिसर में स्थित किसान कल्याण केंद्र गेट के सामने गंदगियों की भरमार है। जिस पर ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों की नज़र नहीं जा रही है। किसान कल्याण केंद्र मिल्कीपुर गेट के सामने लगी गंदगियों का ढेर संक्रामक जैसी किसी बड़ी बीमारी को दावत दे रहा है। केंद्र पर किसानों सहित अन्य दर्जनों की संख्या में प्रतिदिन लोगों का आवागमन रहता है। गंदगियों की ढ़ेर से यहां मच्छरों का जमावड़ा हो गया है। जिसके चलते केंद्र पर आने वाले ग्रामीण व कर्मचारियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही केंद्र पर आने वाले किसानों का कहना है कि ब्लॉक पर सफाई कर्मी नियुक्त किए गए हैं लेकिन उनके द्वारा कभी साफ-सफाई नहीं की जाती है। किसान कल्याण केंद्र प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विगत कई महीने पूर्व सेवानिवृत्त हो गया है और ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात सफाई कर्मी द्वारा साफ-सफाई नहीं किया गया है।