अम्बेडकरनगर। अबतक 23 से अधिक पुस्तकों व साझा काव्यसंग्रहों के प्रणेता साहित्यकार शिक्षक उदयराज मिश्र को वर्ष 2023 का पण्डित मदनमोहन मालवीय सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान सहारनपुर के ख्यातिप्राप्त स्वाधीनता सेनानी व वैद्य पण्डित रामेश्वर प्रसाद ज्योतिषी मेमोरियल सोसाइटी द्वारा गत दिवस पण्डित मदनमोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य है कि जनपद के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के वरिष्ठ शिक्षक तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के माध्यमिक संवर्ग के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उक्त मिश्र को वर्ष 2020 में शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्मृति सम्मान तथा वर्ष 2021 में माध्यमिक शिक्षा विभाग व वर्ष 2021,2022 व वर्ष 2023 में भी जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में तथा भारतीय जनता पार्टी व प्रादेशिक व युवा खेलकूद विभाग तथा युवान द्वारा भी बतौर साहित्यकार के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।
गौरतलब है कि स्काउटिंग के क्षेत्र में भी शिक्षा निदेशक,माध्यमिक सहित विभिन्न गणमान्य हस्तियों द्वारा भी उक्त श्री मिश्र का अलंकरण पूर्व में किया जा चुका है।
श्री मिश्र के सम्मानित होने पर प्रबन्धक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह,प्रधानाचार्य कप्तानसिंह, उमेश कुमार पांडेय,सतीश पांडेय,शिवकुमार मिश्र,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री ऊषा त्रिपाठी व शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी सहित पूर्व सांसद कुशल तिवारी ने प्रसन्नता ज्ञापित करते हुए अभिनन्दन किया है।