Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरवेतन की मांग को लेकर तदर्थ शिक्षक बुधवार को करेंगे पद मार्च

वेतन की मांग को लेकर तदर्थ शिक्षक बुधवार को करेंगे पद मार्च

Ayodhya Samachar


अम्बेडकरनगर। वेतन की माँग को लेकर आंदोलित तदर्थ शिक्षकों ने राजपत्रित अवकाश के दिन मंगलवार को भी अपना धरना जारी रखा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के गेट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बजरंगबली की फोटो, लगाकर आरती कर प्रार्थना किया कि भगवान इन अधिकारियों को सद्बुद्धि दे। सरकार सबका साथ सबका विकास चाहती है परंतु जिले के अधिकारी सबका साथ तदर्थ का विनाश चाहते हैं जिसके चलते अब तदर्थ शिक्षको का धैर्य अब धीरे धीरे जवाब देने लगा है, जिसके चलते बुधवार को पूरे प्रदेश के तदर्थ शिक्षकों का आवाहन किया गया है कि सभी तदर्थ शिक्षक बड़ी संख्या में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक पद मार्च करेंगे उसके बाद हम सभी वहीं बैठकर के याचना करेंगे जब तक हमारा वेतन हमारे खाते में नहीं आ जाएगा तब तक हम लोग वहीं पर बैठकर राम नाम का जाप करते रहेंगे और वेतन खाते में अन्तरित होने तक यह कार्य क्रम चलता रहेगा प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया

गौरतलब है जिले के एडेड स्कूलों में कार्यरत रहे तदर्थ शिक्षकों की सेवाएँ बीते नौ नवम्बर को एक शासनादेश के द्वारा समाप्त करते हुए अवशेष 16 माह नौ दिन का वेतन देने का निर्देश दिए गए थे। लगभग 200 शिक्षकों के 17 माह के एक मुश्त वेतन भुगतान की ग्रांट राशि 35 करोड़ रूपये भी जनपद को प्राप्त हो गए विभागीय अधिकारियों से लेकर जिम्मेदार जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मामले को यथासम्भव लटकाने की कोशिश की, हाँलाकि जिला विद्यालय निरीक्षक ने तदर्थ शिक्षकों के दबाव के चलते बिल बनाकर ट्रेजरी भेज दिया लेकिन प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी और कोषाधिकारी ने शासनादेश के प्रावधानों को असंगत बताते हुए विभाग के उच्चाधिकारियों से स्पष्ट निर्देश की मांग की। जिलाधिकारी ने भी ट्रेजरी अफसर के संशय से सहमति जताते हुए शासन से मार्गदर्शन माँगा । बीते 18 दिसम्बर को तदर्थ शिक्षकों द्वारा आक्रोश में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर तालाबंदी के बाद जिलाधिकारी द्वारा वार्ता के लिए बुलाया था। धरने में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आशाराम वर्मा, पवन कुमार जायसवाल, सुगंध पाण्डेय सुरिभी मोर्य, सुशीला यादव विनोद दूबे, राम लखन वर्मा, प्रवीण द्विवेदी, शैलेन्द्र पाण्डेप, पवन जायसवाल, सुरेन्द्र उपाध्याय, आलोक सिंह, अमितेश वर्मा, विनोद यादव कौशलेन्द्र, अरविंद,आलोक दूबे, जितेंद्र,राकेश मिश्रा शैलेश,विनीत  सहित बड़ी संख्या में तदर्थ शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण प्रकाश ने किया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments