Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरविधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में...

विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग

Ayodhya Samachar


अंबेडकर नगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद के आठ विकास खण्डों के 16 ग्राम पंचायतो छितुनी, उकरा  (ब्लॉक अकबरपुर), नाउ सांडा, बेलासपुर (ब्लॉक टांडा), बहरामपुर, असरफाबाद(ब्लाक रामनगर), प्रतापीपुर,जीवधरपुर (ब्लाक कटेहरी), बड़ागांव, सुरहुरपुर(ब्लॉक जलालपुर), हाफिजपुर, मजगवा (ब्लॉक भियांव), दुर्गेजीतपुर, भदया (ब्लॉक जहांगीरगंज)बेला, मुकुंदीपुर (ब्लॉक भीटी) में कार्यक्रम आयोजित की गई।

        विकासखंड भीटी के ग्राम पंचायत बेला तथा मुकुंदीपुर में एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मोबाइल वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री का उद्बोधन दिखाया जा रहा है। इसी प्रकार के कार्यक्रम अन्य शेष 14 ग्राम पंचायतो में भी आयोजित किया गया।

      विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 15 नवम्बर से 26 जनवरी तक किया जा रहा है। एमएलसी हरिओम पाण्डेय ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनपद में संचालित प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुॅचें तथा स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधायें, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण। एमएलसी द्वारा विकसित भारत का शपथ दिलाया गया।विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत एमएलसी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को पीएम किसान निधि प्रमाण पत्र,लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को चाबी वितरण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को चाबी वितरित किया गया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत वहां पर उपस्थित लोगों में से आवास योजना, समूह की महिलाएं, आयुष्मान कार्ड धारक, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला के लाभार्थी, मुफ्त राशन के लाभार्थी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से प्राप्त लाभ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी भीटी, तहसीलदार भीटी, जनप्रतिनिधि तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments