अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ,के निर्देशन में प्रदेश सरकार के आई जी आर एस पोर्टल पर नवम्बर माह में प्राप्त जनमानस की शिकायतों को नियत समय में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के लिए जनपद को प्रदेश में अव्वल रहकर कुल 115 अंक में से 115 अंक प्राप्त किया । समय-समय पर उच्च अधिकारियों व प्रभारी आईजीआरएस शिवांगी त्रिपाठी द्वारा समीक्षा कर आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में आ रही कमियों को दूर किया गया तथा आईजीआरएस सेल व सर्किल व थानों में नियुक्त कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। शासन के मंशानुरूप अधिक लगन व मेहनत से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किया गया तथा अंबेडकरनगर पुलिस आगे भी प्रत्येक क्षेत्र में इसी तरह से निरंतर कार्य करती रहेगी।
जनपद के थाने अकबरपुर, बेवाना, बसखारी,सम्मनपुर, टांडा, हंसवर, इब्राहिमपुर,कटका, जलालपुर,मालीपुर,जैतपुर,आलापुर,जहांगीरगंज,राजेसुल्तानपुर, भीटी, अहिरौली,महरुआ,अलीगंज ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के थानों की रैंकिंग में सयुंक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय द्वारा आईजीआरएस सेल टीम उ0नि0 शिवांगी त्रिपाठी प्रभारी आइजीआरएस, हे0का०कृष्णदेव यादव, म0का0 सरिता सरोज, म0का0 मंजू पटेल,का0 ललित मोहन यादव, का0 प्रदीप कुमार,का0 मनीष कुमार की सराहना की।