अंबेडकर नगर। शनिवार को जिला मुख्यालय पर बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने बैंक की शटर का ताला तोड़कर किसी तरीके से आग पर काबू पाया। आग से हजारों का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। शनिवार को महीने का द्वितीय शनिवार होने के चलते बैंक बंद था। सुबह लगभग साढ़े दस बजे के आस पास बैंक से धुएं का गुबार निकलने लगा। धुआं उठता देख आस पास के दुकानदारों में अफरातफरी मच गई और इसकी सूचना अग्नि शमन केंद्र पर दी गई। जानकारी मिलने पर शाखा प्रबंधक गोरख नाथ सिंह भी पहुंच गए। अग्नि शमन कर्मियों ने शटर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और लगभग चालीस मिनट के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग की शुरुवात शाखा प्रबंधक के केविन से हुई थी। गनीमत यह रही कि समय से अग्नि शमन कर्मी वहां पहुंच गए और आग को आगे नहीं बढ़ने दिया,जिससे बड़ी क्षति होने से बच गई। शाखा प्रबंधक ने बताया कि दो कंप्यूटर,प्रिंटर वा एक ए सी जल गई है। आग की सूचना पर जोनल कार्यालय से भी अधिकारी वहां पहुंच गए थे।