Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासांसदों के निलंबन को लेकर राजनैतिक दलों ने सौपां ज्ञापन

सांसदों के निलंबन को लेकर राजनैतिक दलों ने सौपां ज्ञापन

अयोध्या। सांसदों के निलंबन को लेकर राजनैतिक दलों के कार्यकताओं ने प्रेस क्लब से कचेहरी तक मार्च निकाला कर कचेहरी गेट पर धरना दिया। धरने में समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल व भीम आर्मी के कार्यकर्ता शामिल हुए। राष्ट्रपति सम्बोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिया गया।

धरने को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है लोकतंत्र व देश सुरक्षित नहीं रह गया है। संसद में सभी विपक्षी दलों के सांसदों को अपनी बात सदन के पटल पर रखने नहीं दिया जा रहा है।

 पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय ने कहा कि जिन विपक्षी सांसदों को निलम्बित किया गया है उनको तत्काल बहाल किया जाय नहीं तो समाजवादी पार्टी अपने गठबन्धन साथियों के साथ सड़क पर आकर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार को घेरने का काम करेगी।

विधायक अभय सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता भाजपा सरकार को शासन सत्ता से बाहर करने के लिए आप सभी लोग जनता के बीच में जाइए जनता पूरी तरीके से भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का मन बना चुकी है।

 आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने कहा कि हम सभी गठबन्धन के साथी आपस में तालमेल करके चुनाव लड़ेगे व भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव बख्तियार खान, हामिद जाफर मीसम, लोकदल के विश्वेश्वर नाथ मिश्रा, बलराम मौर्या, अनूप सिंह, कुलभूषण साहू, एजाज अहमद, जेपी यादव, ओपी पासवान, रामजी पाल, शावेज जाफरी, अंसार अहमद, मोहम्मद अली, सूर्यभान यादव, राजनाथ यादव, त्रिभुवन प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments