Sunday, September 22, 2024
HomeNewsएक माह तक चलने वाले पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेले...

एक माह तक चलने वाले पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेले का हुआ शुभारंभ


बसखारी अंबेडकरनगर। पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध,तीर्थस्थल‌ सिद्ध पीठ महात्मा गोविंद साहब की तपोस्थली पर आगामी 22 दिसंबर गोविंद दशमी से शुरू हो रहे मेले का विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुन्दर वर्मा उर्फ साधू वर्मा व भाजपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी तथा नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच संयुक्त रूप से  फीता काटकर एक माह तक चलने वाले मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी नेताओं ने गणमान्य लोग के साथ महात्मा गोविंद साहब की समाधि पर मत्था टेक आशीर्वाद के लिया । तत्पश्चात मेला स्थित मंडी परिषद के सभागार में आयोजित समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व माला पहनकर स्वागत किया गया। समारोह को विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि गोविन्द साहब की तपोस्थली हमारे आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र है, महात्मा ने मानवता के कल्याण के लिए आपसी प्रेम, भाईचारा, शांति व सदभाव का संदेश दिया है।उद्घाघाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा ने कहा महात्मा गोविंद साहब हमारी सभ्यता एवं संस्कृति के भी स्त्रोत रहे हैं।हम सभी को उनके द्वारा दिए गए आदेशों को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने प्रशासनिक अमले को मेले में सभी दुकानदारों व श्रद्धालुओं को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। समारोह को निवर्तमान जिला अध्यक्ष मिथलेश त्रिपाठी, चेयरमैन ओमकार गुप्ता, पूर्व विधायक अनीता कमल,अश्विनी कुमार यादव जिपंस अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। समारोह में अयोध्या से आये अपने साथियों के साथ आये लोकगायक राम स्वरूप जिला पंचायत सदस्य ने भक्ति ,लोकगीत,स्वागत  आदि गीतों के माध्यम से बेहतरीन समा बांधा। समारोह का कुशल संचालन अरविंद वर्मा ने किया।उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक सुभाष राय, पूर्व विधायक अनीता कमल,रमाशंकर सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता यमुना चतुर्वेदी,अश्विनी यादव,अजीत यादव, रोहित प्रजापति, सन्तोष कुमार,मो मक्की,माखन लाल निषाद,मुद्रिका गौतम, प्रतिमा यादव जिपंस,अरुण कुमार, विकास यादव ब्लाक प्रमुख, अपर मुख्य अधिकारी श्रीकांत दूबे, अभियंता/मेला अधिकारी इं अखिलेश यादव, अवर अभियंता/मेला प्रभारी इं रमेश कुमार गोविंद साहब न्यास परिषद के अध्यक्ष बाबा भगेलू दास, बाबा प्रेमदास, मेला समिति अध्यक्ष भौमेंद्र सिंह पप्पू, अंशू सिंह, जाकिर हुसैन पूर्व जिपंस,आनंद जायसवाल, अवधेश द्विवेदी,दीपक तिवारी खजला व्यवसाई संघ अध्यक्ष सुभाष चंद्र मौजूद थे। उद्घाटन समारोह में सांसद प्रवीण निषाद को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। लेकिन वह पिछली बार की तरह इस बार भी नहीं पहुंच पाये।


गोविंददशमी शुक्रवार को


  महात्मा गोविंद साहब की समाधि लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। शुक्रवार 22 दिसंबर  को गोविंद दशमी पर श्रद्धालु यहां पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाएंगे। मेले में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आने वाले श्रद्धालु महात्मा गोविंद साहब की समाधि पर प्रसाद के रूप में कच्ची खिचड़ी व लाल गन्ना चढ़ाते हैं तथा प्रसाद के रूप में घर ले जाते हैं।


मेले पर कड़ा पहरा


सुरक्षा दृष्टिकोण से मेला क्षेत्र को दो जोन में बांटकर सात सेक्टर में बांटा गया। मेले में जनपद सहित अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तान पुर, आजमगढ़ सहित कई  निरीक्षक, उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक, महिला व पुरुष पुलिस कर्मी,पीआरडी के जवान ,पीएसी के जवानों को तैनात कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेले की निगरानी के लिए एक ड्रोन कैमरे, सात सीसी फुटेज के सहारे सुरक्षा व्यवस्था तथा अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। मेला कोतवाली प्रभारी कृपाशंकर यादव ने बताया कि मुख्य स्नान पर्व गोविन्द दशमी के दिन जिले के दस थानाध्यक्षों को लगाया गया है। सुगम यातायात के लिए नौ यातायात पुलिस चार घुड़सवार पुलिस को भी लगाया गया है।


11 हजार दीपों से जगमगा उठा गोबिंद सरोवर


 उद्घाटन संध्या पर 11 हजार दीपो  से गोविंद सरोवर को सजाया गया था। जिसकी जगमगाहट से पूरा गोविंद सरोवर व समाधि स्थल पर  अद्भुत छट्टा छा गई।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments