अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सर्किट हाउस में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नगर आयुक्त विशाल सिंह व उद्यान विभाग तथा मण्डी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर निगम एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण तथा उद्यान विभाग के समन्वय से अयोध्या में प्रमुख पार्को गुप्तारघाट, तुलसी उद्यान, राजद्वार पार्क सहित अन्य पार्को के विकास के सम्बंध में किये जा रहे कार्यो की जानकारी नगर आयुक्त विशाल सिंह ने दी।
राज्य मंत्री ने मण्डी के आसपास साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश मण्डी विभाग के अधिकारियों को दिया तथा उन्होंने कहा कि अयोध्या शहर में जितने भी उद्यान विभाग के पार्क है उनको और विभिन्न आकर्षक फूलों के माध्यम से खूबसूरत बनाये और अयोध्या एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मार्ग को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए कार्य करें। बैठक में उपनिदेशक उद्यान, उद्यान अधीक्षक, मण्डी विभाग के मण्डी सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा 22 जनवरी का कार्यक्रम जो ऐतिहासिक होने जा रहा है जिसमें हमारे विभाग का क्या कंट्रीब्यूशन हो सकता है, उसकी तैयारी के मद्देनजर मैं अयोध्या धाम में हूं। जहां-जहां भी जो-जो संभावनायें होगी आज हम लोग देख करके घूमने जा रहे है अयोध्या में जहां हमारा विभाग जो भी कुछ कर पायेगा करेगा, आज एक प्लान तैयार करेगा की कहां-कहां पर क्या-क्या संभावनाएं हैं जहां पर उद्यान विभाग अच्छा कार्य कर सकता है। जितने भी उद्यान अयोध्या में हैं जो उद्यान विभाग के पास है उसको प्राण प्रतिष्ठा से पहले सुसज्जित करना हमारी जिम्मेदारी है ।