आलापुर अंबेडकर नगर। जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत खरुवाईया ग्रामसभा में बन रहे गौ आश्रय स्थल का कार्य वर्तमान में रुका हुआ है। गौ आश्रय स्थल का निर्माण कार्य न पूरा होने का खामियाजा स्थानीय किसानो को भुगतना पड़ रहा हैं।
सरकार की मंशा है गांव में गौ आश्रय बनाया जाय जिसमें इधर-उधर छुट्टा घूम रहे जानवरों को संबंधित विकासखंड के अधिकारियों के दिशा निर्देश से संबंधित गौ आश्रय स्थल में भेजा जाए। इसी कड़ी में जहागीरगंज विकासखंड के खरुवाईया गांव में गौ आश्रय स्थल बन रहा है। खाते में धनराशि होने के बावजूद अधूरा पड़ा हुआ है। अधूरा पड़ा रहने की वजह से इधर-उधर ज्यादा संख्या में छुट्टा मवेशी किसानों के फसलों को नष्ट कर रहें हैं, जिससे किसान काफी परेशान हैं। स्थनीय किसानों का कहना है कि जब तक निर्माणाधीन पशु आश्रय स्थल बन कर तैयार नहीं हो जाता तब तक जो आस पास के छुट्टा जानवर इधर-उधर घूम रहे हैं उन्हें नजदीकी पशु आश्रय स्थल में पहुंचा दिया जाय। इस विषय में खंड विकास अधिकारी अनिल कुशवाहा से बात करने पर उन्होंने बताया कि खाते में पर्याप्त धनराशि आ गई है जल्द ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।