जलालपुर अंबेडकर नगर। अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मालीपुर थाने की पुलिस ने दो अलग अलग स्थानो से दो लोगो को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पहले मामले में बीते रविवार की शाम साढ़े छः बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सलाहुद्दीनपुर चौराहे के सुरहुरपुर रोड पर प्लास्टिक की पिपिया में तरल द्रव्य के साथ खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्ति की जामा तलाशी लेने पर उसने अपना नाम अखिलेश पुत्र भगेलू निवासी नेमपुर थाना मालीपुर बताया। पिपिया में भरे तीक्ष्ण गंध वाले द्रव की जांच करने पर उसमें कच्ची शराब पाई गई जिस पर मुख्य आरक्षी राजबहादुर यादव व आरक्षी अमर सिंह द्वारा आरोपी अखिलेश को हिरासत में ले लिया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई ठीक आधे घंटे बाद लगभग उसी स्थान पर की गई जिसमें क्षेत्र की गश्त पर निकले मुख्य आरक्षी मुहम्मद रसूल तथा आरक्षी कुलदीप को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति 10 लीटर की पिपिया में कच्ची शराब दिए हुए खड़ा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को मय पिपिया गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के उसके दौरान उसने अपना नाम राकेश कुमार गौड़ पुत्र लालजी गौड़ निवासी सुरहुरपुर उम्र लगभग 52 वर्ष बताया। पिपिया में रखे द्रव की जांच करने पर उसमें कच्ची शराब का होना पाया गया। पकडे व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रियंका पांडे ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों को अवैध कच्ची शराब रखने की कारण आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।