◆ मकबरा स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
◆ महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने किया पुरस्कार वितरण
अयोध्या। सांसद खेल प्रतियोगिता का मकबरा स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में रविवार को समापन हो गया। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने विजयी खिलाड़ियों को शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किया। सांसद लल्लू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सभी विजेता टीमों को ट्रैक सूट वितरित किया गया।
महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि खेल में प्रतिभाग करने से शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं को मंच मिलता है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार के प्रयासों से खिलाड़ियों में निखार आया है। जिसका परिणाम स्वरुप आज अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतर हो गया है। बालिका कबड्डी में आनंद कबड्डी एकेडमी डाभासेमर विजेता, अयोध्या एकेडमी रानोपाली उपविजेता, पुरुष कबड्डी में आनदं कबड्डी एकेडमी विजेता, कर्पूरी ठाकुर वार्ड उपविजेता, खो-खो बालक वर्ग में एमआरडी इंटर कालेज आशापुर विजेता, राजकरन इंटर कालेज उपविजेता, खो-खो बालिका में जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति विजेता, एमआरडी इंटर कालेज आशापुर उपविजेता, वालीवाल में कर्पूरी ठाकुर विजेता, डीआरएम पब्लिक स्कूल उपविजेता, रस्साकसी के पुरुष वर्ग में आनंद कबड्डी एकेडमी डाभासेमर विजेता, केटी पब्लिक स्कूल उपविजेता रही। 100 मीटर बालिका दौड़ में इशिका वर्मा जेबीए प्रथम, इंकिता यादव आर्मी स्कूल द्वितीय, अनाया श्रीवास्तव आर्मी स्कूल तृतीय आयी। वहीं बालिक वर्ग 100 मीटर दौड़ में एजाज खान प्रथम, सौरभ सिंह द्वितीय व आदित्य उपाध्याय तृतीय आए। निर्वाचक की भूमिका में विश्वनाथ सिंह, अनूप दूबे, राकेश मौर्या, उपेन्द्र शुक्ला, विवेक सिंह, सरवर आलम, पंकज द्विवेदी शामिल थे। मौके पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष विजय गुप्ता, अवधेश पाण्डेय बादल, विकास सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, विशाल सिंह, रवि सोनकर, सुरेन्द्र यादव, सूरज सोनकर, जयप्रकाश श्रीवास्तव, डा कनक बिहारी पाठक, डा पियूष श्रीवास्तव मौजूद रहे।