अंबेडकर नगर। डायट प्राचार्य बृजेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में चल रहे गणित किट के प्रभावी प्रयोग हेतु कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का समापन प्रशिक्षण प्रभारी वीना चौधरी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी वीना चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणित हमारी दिनचर्या में सम्मिलित है, इसलिए बच्चों में इसकी समझ आवश्यक है। विद्यार्थी गणित की संक्रियाओं को आसानी से समझ सके इस हेतु गणित का प्रशिक्षणअत्यंत आवश्यक एवं लाभकारी है। विभाग द्वारा प्रदत्त गणित किट का प्रयोग शिक्षक अवश्य करें। गणित किट का प्रयोग बच्चों को आकृति, संख्या गणना प्रबंधन, संख्या संक्रिया,आदि को सरल और रोचक ढंग से सीखने में मददगार तथा गणित विषय की रोचकता व बच्चों की समझ विकसित करने के लिए यह कारगर साबित होगी। गणित को रोचक ढंग से बच्चों को कैसे सिखाया जाए एवं सबसे सरल तरीके से बताया जाए, इसी संदर्भ में प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि खेल-खेल में शिक्षा दी जाए, ताकि आसानी से विषय वस्तु समझ में आ जाए। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रशिक्षण के संदर्भदाता वीरेंद्र कुमार वर्मा, अमरेंद्र गौतम, सैयद मामून एवं संगीता कनौजिया द्वारा सीमैट ,प्रयागराज से प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है । इस अवसर पर डायट के प्रवक्ता शुचि राय,श्याम बिहारी बिंद आदि उपस्थित रहे।