अंबेडकर नगर। महीने भर पूर्व घूसखोर तहसील कर्मी की वीडियो वायरल होने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। बताते चलें कि लगभग एक माह पूर्व एक तहसील कर्मचारी द्वारा एक व्यक्ति से न्यायिक कोर्ट पर खुलेआम रिश्वत लिये जाने का वीडियो वायरल हुआ था, वायरल वीडियो पर अयोध्या समाचार ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था,लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई । जन चर्चा है कि अधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर मामले को ठंडे मे डाल दिया गया है ।लोग दबी जुबान से चर्चा कर रहे है कि आखिरकार प्रशासन घूसखोर तहसील कर्मी को क्यों बचाने में लगा हुआ है। इस संबंध में जब उप जिला अधिकारी हरिशंकर लाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसकी जांच नायब तहसीलदार द्वारा की जा रही है रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। अब सवाल यह उठता है कि एक घूसखोरी की जांच करने में कितने दिन का समय लगता है तथा आरोपित कर्मचारी के पद पर रहते हुए क्या जांच निष्पक्ष हो पायेगी।