जलालपुर, अंबेडकर नगर । नगर पालिका चुनाव को लेकर आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होते ही दावेदारों में हलचल तेज हो गई है वहीं भाजपा में एक अनार सौ बीमार की स्थिति बनी हुई है। चुनाव में कांग्रेस को छोड़कर लगभग सभी दलों में दावेदारों की भरमार दिखाई पड़ रही है। फिलहाल देखना है कि पार्टी किस दावेदार पर अपना दांव लगाती है। वहीं कई नेता पर्दे के पीछे से टिकट की जुगत भिड़ाने में लगे हैं।
कुल मिलाकर टिकट की दौड़ के बीच ही भाजपा उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या देखकर लोगों के बीच दबी जुबान से यह चर्चा गर्म हो चली है कि पार्टी को भितरघात का सामना करना पड़ सकता है।भाजपा से नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश मिश्रा,नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सीमा गुप्ता, पूर्व प्रधान गोपाल गुप्त भाजपा से टिकट पाने के लिए कतार मे हैं। सपा में भी नदीम अंसारी और पूर्व चेयरमैन अबुल बशर के बीच टिकट को लेकर जंग तेज़ है,वहीं सपा से ताल ठोंकने की जुगत में लगे प्रमोद कुमार मौर्य के चुनावी पोस्टर लगे दिखाई पड़ रहे हैं।
बसपा मे भी स्थिति कुछ अलग नहीं है निवर्तमान चेयरमैन फरजाना खातून और हाजी अब्दुल करीम के बीच दावेदारी को लेकर रस्साकशी बढ़ चली है। वही निर्दल प्रत्याशी के रूप में बृजेश जायसवाल, रमेश यादव और आज़ाद समाज पार्टी से प्रवीर यादव भी चुनावी मैदान में हैं। फिलहाल इस बार सामान्य महिला सीट पर महिलाओं की जंग के बीच पुरुषों के प्रभुत्व को बनाए रखने के लिए हो रहा मुकाबला दिलचस्प होना तय है।