Home News जलकुंभी से पटा पड़ा अमृत सरोवर,अधिकारियों की नहीं पड़ रही नजर

जलकुंभी से पटा पड़ा अमृत सरोवर,अधिकारियों की नहीं पड़ रही नजर

0
236

आलापुर अंबेडकर नगर । जहांगीरगंज विकासखंड क्षेत्र के परसनपुर ग्राम सभा में सड़क के किनारे बनाया गया अमृत सरोवर अपनी दुश्वारियां पर आंसू बहा रहा है।

सरकार की मंशा के अनुरूप अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत समस्त ग्राम सभाओ में अमृत सरोवर का निर्माण किया गया था। जिसके अंतर्गत वहां पर टहलने और बैठने के अलावा पेड़ पौधे लगवाने की अच्छी व्यवस्था हो, इसके लिए सरकार अनेक उपाय करने का भरपूर प्रयास किया है।



परसनपुर ग्रामसभा में बना अमृत सरोवर ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी की लापरवाही की भेंट चढ गया है। अमृत सरोवर का आलम यह है कि अमृत सरोवर के अंदर जलकुंभियो का जमावड़ा लग गया है। तालाब के आसपास भारी मात्रा में गंदगियां हैं। यह तालाब जहागीरगंज से राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग के बगल में स्थित है। इस रास्ते से खंड विकास और एडीओ पंचायत की गाड़ी बराबर आती जाती रहती है, लेकिन उनकी नजर कभी इस तालाब पर नहीं पड़ती है। गंदगियों की वजह से यहां पर लोगों का आना-जाना तो दूर देखना भी पसंद नहीं करते।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here