अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विकासखंड भियांव अंतर्गत आदर्श प्राथमिक विद्यालय मठिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के समस्त अध्यापकों से पठन-पाठन के बारे में चर्चा किया गया। निरीक्षण के दौरान 153 के सापेक्ष 130 बच्चे उपस्थित पाए गए। साथ ही साथ स्कूली बच्चों के क्लास रूम में बच्चों से पठन-पाठन, भोजन तथा अन्य सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया गया। बच्चों द्वारा सकारात्मक उत्तर दिया गया। उन्होंने छात्रा नगमा से 15 का पहाड़ा भी सुना।नगमा द्वारा पहाड़ा सुनाया गया। उन्होंने एमडीएम भी देखा। एमडीएम में तहरी बना था। बच्चों द्वारा अवगत कराया गया कि तहरी अच्छी बनी थी।जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय की समस्त व्यवस्थाओं को देखकर खुशी जाहिर की गई और स्टाफ की प्रशंसा की गई। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिलाधिकारी जलालपुर , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।