अयोध्या। मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेजों के नवचयनित 2420 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। जिसका सीधा प्रसारण राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज शैक्षणिक संस्थान के व्याख्यान हाल ब्लाक में किया गया। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि 141 स्टाफ नर्सो को जनपद अयोध्या के राजर्षि दशरथ स्वशाषी राजकीय मेडिकल कालेज अयोध्या में नियुक्ति मिली है।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्टाफ नर्सो ने अपने जीवन को संवार लिया है अब बेहतर सेवायें प्रदान कर दूसरों के जीवन को संवारे तभी जीवन सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा का उद्देश्य बहुत ही व्यापक है। इसका उद्देश्य गरीबों/वंचितों की सेवा करना है। इनको बेहतर सेवा दे। हर स्तर के कर्मचारी अपने बेहतर कार्य से बहुतों के जीवन में प्रकाश ला सकते है, पूरे जीवन में बहुतों की जान बचा सकते है। अतः अपनी क्षमता का सकारात्मक भाव के साथ पूर्ण उपयोग करें। अपने अन्तर्गत की गहराईयों से कर्तव्यों का निर्वहन करें। उपलब्ध संसाधनों का बेहतर प्रयोग करें। सरकारी सेवकों का मूलमंत्र यही होना चाहिए कि कैसे अधिक से अधिक लोगों को बेहतर से बेहतर सेवायें दे सकते है।
मौके पर महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजय जैन, प्राचार्य राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज डा ज्ञानेन्द्र कुमार सहित मेडिकल कालेज के चिकित्सक, अधिकारीगण, कार्मिक एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।