Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यातीन के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

तीन के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

जलालपुर अंबेडकरनगर।  क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक की तहरीर पर कुल तीन के विरुद्ध पशु क्रूरता एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। बीते रविवार की सुबह भाजपा पदाधिकारी ने कंटेनर में ले जाए जा रहे जानवरों को पुलिस की मदद से पकड़ लिया था। कंटेनर मे कुल मिलाकर 16 जानवर ठूस कर भरे गए थे। तत्समय पुलिस ने गोवंश को नगरपालिका गोशाला भेज दिया था और भैंस को ट्रक में बैठे व्यापारियों के सुपुर्द कर दिया था। ट्रक के कागजात में कमी दिखाकर उसे चालान कर दिया था। ट्रक में बैठे नगपुर निवासी शमसुद्दीन, मुमताज अहमद और मुजफ्फरनगर जनपद के सैदपुरा तिताबी निवासी ट्रक चालक जिशान को छोड़ दिया गया था। गोवंश को ट्रक में भूसे की तरह भरकर ले जाने और पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही से गुरेज का आरोप लगाकर विश्व हिंदू परिषद के जिला संरक्षक ओमप्रकाश सिंह अपने अन्य साथी केशव प्रसाद श्रीवास्तव आदि के साथ बीते सोमवार को सीओ देवेन्द्र कुमार से मुलाकात किया और ट्रक से पकड़े गए लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी।क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य की फटकार के बाद पुलिस ने उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव की तहरीर पर स्थानीय कोतवाली के नगपुर निवासी शमसुद्दीन मुमताज अहमद और मुजफ्फरनगर जनपद के सैदपुरा तिताबी निवासी ट्रक चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments