मिल्कीपुर, अयोध्या। पल्स पोलियो अभियान को लेकर रविवार को तहसील के सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम मिल्कीपुर ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बता दें कि आगामी 10 दिसंबर को मिल्कीपुर में पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से 5 साल तक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जाना है। मिल्कीपुर में 5 साल तक सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाए जाने के लिए तहसील प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है। बैठक में मौजूद स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक घर-घर जाकर पिलाए जाने का एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह द्वारा सख़्त हिदायत दी गई।
बैठक में मौजूद विभाग के कर्मियों को बताया कि 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक भ्रमण टीम द्वारा पल्स पोलियों अभियान के तहत पोलियो की खुराक पिलाया जाना है। वही एसडीएम ने बताया कि 10 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय में बूथ बनाया जाएगा जिसका प्रधान द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर बूथ का उद्घाटन किया जाएगा। 10 दिसंबर को बूथ के संचालन के लिए सभी प्राथमिक विद्यालय खुले रहे तथा एमडीएम की भी व्यवस्था कराई जाए।
बैठक में प्रमुख रूप से सीएचसी अधीक्षक प्रदीप कुमार, एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव, बीएमसी यूनिसेफ आलोक कुमार पाण्डेय, प्रत्यूष चौधरी, डब्ल्यू एचओ मानीटर गनेश राय, गिरीश सिंह एआरओ, अजय शंकर द्विवेदी व अमानीगंज एवं हैरिंग्टनगंज के अधीक्षकों तथा खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।