अयोध्या। विश्वविकलांग दिवस के मौके पर 200 दिव्यांग ट्राईसाईकिल की रैली भारतीय विकलांग कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम के नेतृत्व में निकली गई। चौक घंटा से नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता औऱ सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
दिव्यांग ट्राई साइकिल रैली चौक घंटाघर से निकलकर विकास भवन पहुंची। इस दौरान सरकार द्वारा दिव्यांग पेंशन बढ़ाई जाने को लेकर सभी ने विधायक को एक मांग देकर सरकार का आभार प्रकट किया। अध्यक्ष मोहम्मद अकरम औऱ महामंत्री व्यास मौर्य ने कहा कि हम दिव्यांगों की 3000 रूपये से बढ़कर 4500 रूपये तिमाही कर दी गई है परंतु हम दिव्यांगों को यह बढ़ी हुई पेंशन अभी तक प्राप्त नहीं हुई। कब कैसे मिलेगी यह सोचकर दिव्यांग बड़े चिंतित है।
उन्होंने कहा कि इस बार 4500 रूपये पेंशन हर दिव्यांग के खाते में आये इसके लिए हमारी, संस्था सरकार की हमेशा अभारी रहेगी।वही अयोध्या जिला अस्पताल में दिव्यांग बोर्ड पर दिव्यांग मोहम्मद अकरम की कोई सुनवाई नहीं है।उन्होंने कहा विकास भवन में विभाग का रवैया दिव्यांगों के प्रति ठीक नहीं है। इस मौके पर अध्यक्ष मो० अकरम, महामंत्री व्यास मौर्य, मो नदीम ,इशतियाक, राजू, अजय, वसीअकत, दीपक मौर्य,आदि लोग मौजूद रहे