◆ अभी इंडियों एयरलाईन्स करने जा रही है दिल्ली व अहमदाबाद जाने की सेवा
◆ एयरपोर्ट को डीजीसीए का लाईसेंस लेने के बाद एयरलाईंस को भी लेनी होगी अनुमति
अयोध्या। एयरलाईन्स की लाईसेंसिंग व अनुमति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अयोध्या के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। अभी श्रीराम एयरपोर्ट को डीजीसीए से लाईसेंस मिलना है। एयरपोर्ट को लाईसेंस मिलने के बाद एयरलाईस की लाईसेंसिंग व अनुमति की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। डीजीसीए से एयरलाईंस को उड़ान की अनुमति लेने के लिए एयरपोर्ट की लाईसेंस की कापी के साथ आवेदन करना होगा। एयरलाइन्स को अनुमति मिलने के बाद टिकटों की बुकिंग शुरू होगी।
अभी एयरपोर्ट अथारिटी की इंडियों एयरलाइन्स से बातचीत हुई है। जिसमें दिल्ली व अहमदाबाद यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 15 दिसम्बर के बाद एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा। अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद करीब दो-तीन महीनों तक देश विदेश के तीर्थयात्री राममंदिर दर्शन के लिए अयोध्या आएंगे। एयरलाइन्स के लिए यह सुअवसर होगा। वहीं तीर्थ यात्रियों को भी हवाई यात्रा के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होने की इंतजार है।
श्रीराम एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि इंडियों के बाद स्पाईसजेट के भी जल्द आने की सम्भावना है। डीसीसीए से एयरलाईन्स की लाईसेंसिंग पूरी होने के बाद टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। क्योकिं एयरलाईन्स को आवेदन करते समय एयरपोर्ट के लाईसेंस की कापी लगानी होती है। अभी दिल्ली अहमदाबाद यात्रा शुरू की जा रही है। जल्द अन्य जगहों के लिए प्लान किया जाएगा।