जलालपुर अंबेडकर नगर। बंद कंटेनर में ठूंस कर भरे गए पशुओं को विश्व हिंदू परिषद व गोरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने वाहन को कब्जे मे लेते हुए गायों व उनके बच्चे को गौ शाला भेजवा दिया तथा भैसों को व्यापारियों को सौप दिया। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगपुर बाजार का है, जहां के स्थानीय किसानों द्वारा पाली जा रही गायों तथा भैंसों को क्रय कर विक्रय हेतु जुबेरगंज बाजार में भेजा जा रहा था। इनके द्वारा प्रयुक्त की जा रही कंटेनर HR 55P3173 बाहर से अच्छी तरह लॉक थी किंतु ऊपर की छत काट दिया गया था। संदिग्ध वाहन से ले जाये जा रहे दुधारू पशुओं को छत से देख स्थानीय निवासियों की सूचना पर सक्रिय होकर विश्व हिन्दू परिषद व गोरक्षा समिति की सदस्यों द्वारा गाड़ी को रुकवा कर पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पशुओं से भरे कंटेनर तथा उसमें सवार पांच व्यक्तियों को कोतवाली ले लाकर पूछताछ की।गाड़ी मे गाय, भैस तथा उनके बच्चों समेत 16की संख्या थी।
कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि पूछताछ में पशुओं को खरीदने की बात सामने आई है। पकड़ी गई तीनों भैंसों को उनके मूल मालिकों को वापस कर, गायों को नगर पालिका परिषद की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। पकड़े गये कंटेनर का चालान कर दिया गया है । क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामले का जांच पड़ताल कर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।