अयोध्या। शहर के गुदड़ी बाजार चौराहे पर रामपथ निर्माण की जद में आ रही खूजर मस्जिद को हटाने व लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग हिन्दु सगंठनों की है। जिसको लेकर शिव सेना नेता संतोष दूबे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है।
ज्ञापन में कहा गया कि रामपथ की चौड़ीकरण में आ रहे सहादतगंज हनुमान मंदिर, रिकाबगंज हनुमान मंदिर, रीडगंज हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर साहबगंज, शिव मंदिर रिकाबगंज, शिव मंदिर रानोपाली क्रासिंग, पौराणिक क्षीरेश्वर मंदिर अयोध्या सहित कई मंदिर आंशिक अथवा पूर्ण रूप से तोड़कर हटा दिये गये। रामपथ की चौड़ीकरण में बाधक बनी खजूर वाली मस्जिद को अभी तक क्यों नहीं तोड़कर रामपथ की चौड़ीकरण की बाधा दूर नही किया गया।
शिव सेना नेता संतोष दूबे ने बताया कि रामपथ की जद में आ रही कई मस्जिदें तथा सैकड़ो मंदिर हटाए गए है। लेकिन गुदड़ी बाजार स्थित खजूर मंदिर से क्या मोह है जो उसे नही हटाया जा रहा है। जब राम पथ का सारा अतिक्रमण दूर है तो यह अतिक्रमण क्यों बना हुआ है। इसे हटाए जाने के मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपां गया है। जिसपर उन्होनें जांच कर व वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश के अनुसार कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान विभिन्न हिन्दुवादी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।