आलापुर अंबेडकर नगर । आलापुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत जहागीरगंज में स्थित नवनिर्मित ग्राम न्यायालय का निरीक्षण करने पहुंचे विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट आशीष वर्मा, कोर्ट मैनेजर जनपद न्यायालय अमित कुमार वर्मा एवं उप जिलाधिकारी आलापुर सौरव कुमार शुक्ला के अलावा मौके पर नगर पंचायत जहागीरगंज के तमाम कर्मचारी मौजूद थे।
शासन की मंशा है कि लोग दूर दराज से छोटे-छोटे मुकदमों को देखने के लिए जिला पर जाते हैं। जिनको बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए अब अधिकतर मामले ग्राम न्यायालय की स्थापना कर लोगों को सहूलियत दिया जाए। इसी क्रम में आलापुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत जहागीरगंज में भी ग्राम न्यायालय की स्थापना किया गया है। जिसकी निरीक्षण करने के लिए विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट आशीष वर्मा, कोर्ट मैनेजर जनपद न्यायालय अमित कुमार वर्मा और उप जिला अधिकारी आलापुर सौरव कुमार शुक्ला ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिस तरह से ग्राम न्यायालय की स्थापना जहागीरगंज में की गई है। इससे आशीष वर्मा ने काफी सराहना किया एवं विशेष कोर्ट के लिए जल्द ही जमीन चिन्हित कर एक विशेष कोर्ट बनाया जाएगा। ऐसा उन्होंने बताया। बातचीत में आशीष वर्मा ने बताया कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह ग्राम न्यायालय की स्थापना किया गया है जिससे लोगों को समय की बचत हो और ज्यादा से ज्यादा मामले ग्राम न्यायालय मे निस्तारण किया जा सके। यही इसका मुख्य उद्देश्य है।