जलालपुर अंबेडकर नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वस्थ जीवन की ओर आकर्षित और प्रेरित करने के उद्देश्य से भाजपा किसान मोर्चा द्वारा जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेदप्रकाश सिंह द्वारा टांडा और राजेसुल्तानपुर की टीम से परिचय के बाद टॉस उछाल कर किया।इससे पूर्व मुख्यअतिथि ने पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ,वरिष्ठ भाजपा नेता के .के. मिश्र,नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,डॉ शिव पूजन वर्मा के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष/ संयोजक राम किशोर राजभर,जिला महामंत्री कि मो अमित पांडे,कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद आदि ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया । जिसमे राजेसुल्तापुर,जलालपुर नगर,टांडा,गोविंद साहब,अकबरपुर, नेवादा, सोनगांव टीम ने जीत दर्ज की।इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह एक अच्छा कदम है।उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। वही खेल के माध्यम से भी अपने भविष्य को सँवारकर बढा जा सकता है।नमो कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवार के बच्चे अपने खेल क्षमता का बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।कमेंट्री जिला मंत्री पंकज वर्मा एवं मंच संचालन जिला महामंत्री अमित गिरी ने किया।इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रमुख शाश्वत मिश्र, राजन राजभर, अनिल वर्मा ,अशोक उपाध्याय ,देवेश मिश्र, अमित मद्धेशिया, आशीष सोनी समेत आदि मौजूद रहे।