अयोध्या, 8 दिसम्बर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने बीकापुर एसडीएम पर आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत जिलाधिकारी से किया है। प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर डीएम नीतीश कुमार से शिकायत करते हुए कार्यवाई किये जाने की मांग की गयी है।<p>
संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लेखपाल के कहने पर प्रधान प्रतिनिधि ने निर्वाचन संबंधी कागजात दिए थे। जिसमें निर्वाचन कर्मचारी और कर्मचारी पर पेपर फेंक कर अभद्रता का आरोप को लेकर प्रधान प्रतिनिधि ने एसडीएम बीकापुर से इस मामले की शिकायत की थी। शिकायत के बाद एसडीएम के आदेश पर उसे लगभग 2 घंटे पुलिस कस्टडी में रखा गया था। जनपद स्तर पर माह में एक बार डीएम की अध्यक्षता में प्रधानों के साथ समन्वय बैठक कराए जाने की मांग भी गई है। प्रधानों की सुरक्षा के लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रधानों को शस्त्र लाइसेंस दिये जाने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से किया गया है। अपनी मांगों में बिना शपथ पत्र के प्रधानों की जांच न कराई जाए। झूठी शिकायत मिलने पर शिकायतकर्ता के विरुद्ध ही कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की गई है।