अयोध्या। मुगलपुरा स्थित गुरुद्वारे में सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी का जन्मदिन प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया गया। गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव पर्व की 554 वर्षगांठ मनाई गई। प्रकाश उत्सव के अवसर पर मुगलपुरा स्थित गुरुद्वारे में कई संगत आई और उनके द्वारा कीर्तन भजन और लंगर का आयोजन किया गया।
मुगलपुरा गुरुद्वारा के पास निवासी इंद्रजीत सिंह व हरजीत सिंह के द्वारा भी लंगर का स्टॉल लगाया गया। प्रकाश उत्सव में आए हुए सभी श्रद्धालु भक्तों को आलू की टिकिया का प्रसाद वितरण किया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का यही संदेश था कि सभी लोग आपस में आपसी प्रेम भाईचारे के साथ रहे और ईश्वर की भक्ति करें। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह, हरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, हरजोत सिंह, शरण पाल सिंह, ओंकार सिंह, जितेंद्र कौर, हरजीत कौर, मनमीत कौर, कोमल कौर, आदि मौजूद रहे।