अंबेडकर नगर। मडहा बिसूही के पावन तट पर अगहन मास पूर्णमासी के दिन से लगने वाला पांच दिवसीय मेला प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हो गया है। गुरूवार की भोर से ही संगम तट पर स्नान दान करने वाले श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। कड़ाके की सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान दान करके मंदिरों के दर्शनों उपरांत चढ़ावा चढ़ाया।
मातृ पितृ भक्ति के प्रतीक श्रवण कुमार की याद में प्रतिवर्ष अगहन मास की पूर्णमासी से लगने वाला पांच दिवसीय मेला में चारों तरफ अव्यवस्थाओं का अंबार है। स्नान घाट से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में लाइट व पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। श्रवण क्षेत्र मेला में प्रवेश के मुख्य रास्ते के बगल स्थित वर्षों से टूटा बिजली का खंभा प्रशासन के उदासीनता का प्रमाण है। बिजली उपभोक्ता टूटे खंभे के सहारे बांस गाड़ कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं मेला क्षेत्र मे स्थित पुलिस चौकी प्रभारी एवं मेला प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मेला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुरुष महिला सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है जिसमें चार सब इंस्पेक्टर, सात हेड कांस्टेबल ,25 पुलिस, आठ महिला पुलिस ,डेढ़ सेक्शन पीएसी बल, चार ट्राफिक पुलिस लगाए गए है।
इस वर्ष मेला में थिएटर व मौत का कुआं न आने से नौजवानों में उत्साह कम दिख रहा है, चर्चा है कि मेला में जमीन आवंटन में अवैध वसूली से परेशान होकर इस वर्ष ना तो थिएटर और ना मौत का कुआं आया है।
प्रथम दिन मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनिल वर्मा उर्फ मौसम वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि कटेहरी खंड विकास अधिकारी सुभाष कुमार ने फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अनिल सिंह, ओम प्रकाश गोस्वामी, प्रधान पति रामस्नेही ,प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह, चिउटीपारा प्रधान शकुंतला , मूसेपुर गिरन्ट ग्राम प्रधान रामाशीष ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।