अयोध्या। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने लगे हैं। 26 नवंबर को दोपहर 3ः11 मिनट से स्नान शुरू हो चुका है। अब तक करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। यह स्नान 27 नवंबर की दोपहर 2ः36 मिनट तक चलेगा। उदया तिथि के चलते सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरयू में डुबकी लगाएंगे।
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा तिथि आज दोपहर 3ः11 शुरू हुई जो अगले दिन 27 नवंबर 2ः36 मिनट पर समाप्त होंगी। ऐसी मान्यता भी है कि जो भी व्यक्ति श्रद्धा भक्ति के साथ तीर्थ स्थलों के पवित्र नदियों में स्नान दान करता है. उसे समस्त पापों से मुक्ति भी मिल जाती है।