अंबेडकर नगर। शुक्रवार को जनपद न्यायालय के ए०डी०आर० भवन में आशीष वर्मा, विशेष न्यायाधीश, पाक्सो एक्ट / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, की अध्यक्षता में एवं कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,की उपस्थिति में जनपद के आम जन के मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किये जाने, आम जन को विधिक सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलवाने तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, अधिवक्ता मध्यस्थ एवं पराविधिक स्वंय सेवको के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
आशीष वर्मा, विशेष न्यायाधीश, पाक्सो एक्ट / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, द्वारा बैठक में उपस्थित पराविधिक स्वंय सेवकों को निर्देशित किया गया कि आगामी नौ दिसम्बर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में सम्पूर्ण जनपद में आमजन के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत से मिलने वाले लाभ के विषय में जानकारी दें, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दें व समाज के निर्धन, असहाय, अक्षम, व्यक्तियों को विधिक सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलवाने का प्रयास करें। कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा बैठक में अधिवक्ता मध्यस्थ को अधिक से अधिक पत्रावलियों में सुलह कराये जाने हेतु नौ दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का वादकारियों तथा आम जन मानस में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से रमेश राम त्रिपाठी, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, राजेश तिवारी, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, शरद पाण्डेय, सहायक लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, सुश्री बुतूल जहरा, सहायक लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, ताडकनाथ पाण्डेय,चन्द्रभूषण वर्मा,प्रमोद कुमार सिंह, हरगोविन्द यादव,श्रीराम, श्रीमती सुनीता तिवारी व श्रीमती सुमन गौड़, अधिवक्ता मध्यस्थगण तथा पराविधिक स्वंय सेवक उपस्थित रहें।