जलालपुर अंबेडकर नगर। विगत कई वर्षों से नगर पालिका परिषद मे कार्यरत लिपिक राम प्रकाश पांडे को सरकारी कार्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार विगत दिवस जिले पर आयोजित एक विभागीय बैठक में समुचित सहयोग न करने तथा मोबाइल नंबर पर आए हुए विभागीय ओटीपी को मांगने के बावजूद भी अपने उच्चाधिकारियों के साथ शेयर न करने पर उच्चाधिकारियों द्वारा सख्त कार्यवाही की गई तथा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस संबंध में जलालपुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी यदुनाथ ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लिपिक राम प्रकाश पांडे को अपने काम के प्रति शिथिलता बरतने तथा उच्च अधिकारियों की अवमानना पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से नगर पालिका कार्यालय में हड़कंप मचा रहा जबकि पूरे नगर क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बनी हुई है। यद्यपि चर्चा है कि नगर क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्ज़ों व अतिक्रमण और नगर पालिका में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार तथा उसमे शामिल लोगों को बचाने के लिए उक्त लिपिक को बलि का बकरा बनाया गया है।