अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय जेंडर अभियान की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें उपायुक्त श्रम रोजगार राजेन्द्र मिश्र, डिप्टी सीएमओ , पुलिस उपाधीक्षक रुक्मिणी वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी, सूचना अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे ।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिया गया की महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने, घरेलू हिंसा से बचाने तथा लिंग के आधार पर कोई भी भेदभाव ना होने देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है ।सभी विभाग पूरी निष्ठा से इस अभियान को संचालित करें तथा डेली बेसिस पर एक्टिविटी की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करें ।प्रत्येक विकासखंड पर जागरूकता अभियान कैंप लगाकर किया जाए । ट्रांसजेंडर के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन जनपद स्तर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा किया जाए। बैठक का संचालन उपायुक्त स्वत रोजगार आरबी यादव द्वारा की गई।