बसखारी अंबेडकर नगर। आलापुर विधानसभा के कौड़ाही में अयोध्या से पूजित अक्षत कलश पूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने पहुंचकर अपनी सहभागिता निभाई। अक्षत कलश पूजन श्याम बाबू गुप्ता के संयोजन में निरंतर जारी है उसी क्रम में कौड़ाही बाजार के रामलीला रंगमंच पर बड़ी संख्या भक्तजनों ने स्वागत पूजन अर्चन के उपरांत आरती किया।
हिंदुत्व के लिए लगातार काम कर रहे श्याम बाबू ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है जो यह पल अपनी आंखों से देख रहे है।क्योंकि इस पल का साक्षी होने के लिए न जाने कितनी पीढियां अपने प्राणों की आहुतियां दी है।आगामी 22 जनवरी को जब देश और दुनिया की निगाह रामलला के विराजित होने का दृश्य देखेगी तो हम सब अपने अपने घरों को सजाकर मंदिरों में भजन कीर्तन कर पूरे देश को ही अयोध्या बनाने का काम करें यह पल ऐतिहासिक होने जा रहा जिसका छोटा सा प्रयास हमको भी करना होगा।
श्याम बाबू ने कहा यह मात्र मन्दिर नही बन रहा है बल्कि दुनिया के कोने कोने में रह रहे हिंदुओ के स्वाभिमान का जागरण हो रहा है हम सबने वहां भी दिन देखा है जब हमारे राम कंलक के ढांचे और ताले में कैद रहते थे यह अपमान हमने लंबे समय तक सहा है अब यह दृश्य हम सबको गौरवांवित करेगा। इस आयोजन में महेंद्र साहू,श्रीकान्त कन्नौजिया,आचार्य अर्जुन,धुर्व अग्रहरि,दिलीप सोनी,गीता देवी,सुनीता देवी,योगी विजयनाथ,तिलकधारी निषाद,राहुल पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।