Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरउगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन

आलापुर अंबेडकर नगर । नहाय खाय से शुरू हुए आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया। चौथा दिन यानी सप्तमी तिथि छठ महापर्व का अंतिम दिन होता है,इस दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसी के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाता है। छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है,इसके बाद दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन को ऊषा अर्घ्य के नाम से जाना जाता है।छठ का पर्व जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं द्वारा छठ का व्रत संतान की लंबी उम्र और उनके खुशहाल जीवन के लिए रखा जाता है।आदर्श नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में छठ पर्व के मौके पर खूबसूरत छटा बिखरी नजर आई। चेयरमैन विनोद प्रजापति के नेतृत्व में अलग-अलग घाटों पर बेहतर इंतजाम मुकम्मल किया गया था, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में गाजे-बाजे के साथ पूजन-अर्चन किया गया। नगर पंचायत जहांगीरगंज में चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार के नेतृत्व में छठ पर्व के लिए अलग-अलग घाटों पर बेहतर इंतजाम किया गया था जहां महिलाओं नें पूजा-अर्चना किया।इस मौके एसडीएम सौरभ शुक्ला, डिप्टी एसपी आरबी सिंह, अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी एवं अन्य कर्मचारियों की टीम व्यवस्था की निगरानी में जुटी रही।

इसके अलावा खरुवाईया, कम्हारिया घाट, शंकरपुर घाट, चहोड़ाघाट, सरजू नगर के अलावा अन्य ग्राम सभा में भी भारी संख्या महिलाओं ने छठ का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया। जहां पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। प्रशासन की मौजूदगी भी समाज में सकारात्मक प्रभाव बना।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments