लखनऊ। मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में सात विकेट लिये थे। उनके प्रदर्शन की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है। इसका पुरस्कार शमी के गांव वालों को मिलने जा रहा है। अमरोहा जिला स्थित शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में योगी सरकार मिनी स्टेडियम बनाने जा रही है। इसके लिए 1.092 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। स्टेडियम में ओपेन जिम व रनिंग ट्रैक होगा। जिसका प्रस्ताव युवा कल्याण विभाग के द्वारा शासन को भेजा जाएगा। मिनी स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास शमी ही करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना विकास राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री संजय गंगवार से जिले के अधिकारियों को शमी के गांव का विकास करने का खाका तैयार करने का निर्देश गुरुवार को दिया था। जिसके बाद सीडीओं अश्वनी कुमार मिश्र के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम उनके गांव पहुंची तथा मिनी स्टेडियम व अन्य विकास कार्यो की सम्भावनाओं को देखा। शमी के प्रदर्शन को लेकर गांव में खुशी की लहर देखी गयी। लोग यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास की मांग कर रहे थे।