अयोध्या। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज दर्शननगर में सेंट्रल पैथालोजी लैब का उद्घाटन किया गया। यहां समाजिक संगठन सेवा भारती ने 30 लाख रुपये की तीन मशीने दान में दी है। जिसमें 400 सैम्पल की एक घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी। 250 तरीके के ब्लड टेस्ट की सुविधा इस मशीन से मिलेगी। सांसद लल्लू सिंह व राममंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने मशीन का उद्घाटन किया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सेवा भारती ने यहां पैथालोजी के लिए मशीने डोनेट की है। सेवा भारती के मंत्री डा प्रेम चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि यहां आटोमैटिक मशीन डोनेट की गई है। यह 400 से अधिक सैम्पल की रिपोर्ट एक घंटे में दे देगी। कैंसर, थायरायड जैसे टेस्ट की सुविधा भी इसमें मौजूद है। एक और मशीन हम दान करने जा रहे है जिसमें चार हजार मरीजों की रोजाना टेस्ट हो सकेगा। मौके पर सेवा भारती के प्रांत प्रमुख देवेंद्र अवस्थी, अनिल अग्रवाल,मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके सिंह, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रशासनिक डा एसपी बंसल, चिकित्सा अधीक्षक डायग्नोस्टिक डॉ डीके सिंह पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सत्यजीत वर्मा व वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ पारस खरबंदा, डॉ अंजू सिंह, डॉ स्नेहांशु शुक्ला, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रणविजय, डॉ देबोजित, डॉ मयंक,डॉ गौरव आदि उपस्थित रहे।