अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, छठ पूजा एवं अन्य आगामी त्यौहार को मनाए जाने के संबंध में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु बैठक आयोजित की गई। अवगत कराना है कि 10/11 नवंबर को धनतेरस,12 नवम्बर को दीपावली, 13 नवम्बर गोवर्धन पूजा, 15 नवम्बर को भैया दूज/चित्रगुप्त जयंती तथा 18 नवम्बर से 19 नवंबर तक छठ पूजा त्यौहार हिंदू समुदाय के व्यक्तियों द्वारा मनाया जाएगा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया गया कि धनतेरस के दिन सभी फोर्स बाजार में उपस्थित रहे। जिससे बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न न होने पाएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि दुकानों पर ज्यादा आवाज देने वाले पटाखे का बिक्री न किया जाए। ग्रीन पटाखे को ही बेचा जाए। उन्होंने कहा कि पटाखे का अस्थाई लाइसेंस तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा। उप जिलाधिकारी द्वारा जारी लाइसेंस के अलावा कोई भी पटाखे की दुकान नहीं लगाएगा । पटाखे की दुकान खुले स्थानों पर टीन सेट में ही लगाया जाए। तथा इन स्थानों पर सुरक्षा के सभी मानक उपलब्ध रहे। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि त्योहार के दौरान निर्वाध्य विद्युत आपूर्ति दीपावली के त्यौहार पर किया जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शांति सुरक्षा में बाधा उत्पन्न करने वालो पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी,विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।