जलालपुर अम्बेडकरनगर। पुलिस की निष्क्रियता के चलते सर्किल क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चरम सीमा पर है जिस पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
एक तरफ पुलिस जहां अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है वहीं अवैध शराब कारोबारी शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं ।
इसी कड़ी में बीते शनिवार को मालीपुर थाना क्षेत्र मे दो अलग अलग स्थानो से गिरफ्तार किया गया है। धर्मेंद्र कुमार निवासी खजूरी थाना मालीपुर को अवैध शराब बेचने के आरोप में मुखबिर की सूचना पर 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं इसी थाना क्षेत्र के नेमपुर घाट के पास मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक संजीव कुमार अपने हमराहियो के साथ 10 लीटर अवैध शराब के साथ मोहम्मद रजा निवासी जैनापुर थाना कोतवाली जलालपुर को गिरफ्तार किया।
वहीं बीते शुक्रवार को काटका पुलिस के उप निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने अपने हमराहियों के साथ बंदीपुर नेवादा मोड़ के पास से राधेश्याम निवासी गोपरी चांदपुर थाना जैतपुर को गिरफ्तार कर विधिर कार्यवाही किया था। लगातार मिल रहे अवैध कच्ची शराब से क्षेत्र के पुलिस महकमे पर सवालिया निशान उठ रहे है।