◆ सात नवम्बर से शुरू होगा प्रसारण
अयोध्या । अयोध्या में चौबीस स्थानों पर दीपोत्सव का सजीव प्रसारण एलईडी वैन के माध्यम से किया जाएगा। उपनिदेशक सूचना डा. मुरली धर सिंह ने बताया कि आम श्रद्वालुओं एवं सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुये श्रद्वालुओं के लिए एलईडी वॉल व वाहन लगाये जा रहे है । दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिनांक 7 नवम्बर से प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम की पैड़ी, नगर निगम के सामने पार्क में, नया बस स्टेशन बाईपास मार्ग, श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर, अशर्फी भवन, मोहबरा चौराहा, अयोध्या द्वार, राज सदन, जानकी महल, कनक भवन, साकेत महाविद्यालय, सुल्तानपुर बाईपास मार्ग, अम्बेडकरनगर बाईपास मार्ग, सहादतगंज बाईपास मार्ग, रायबरेली बाईपास मार्ग, देवकाली मंदिर तिराहा मुख्य नगर में, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, सर्किट हाउस के पास, अयोध्या रेलवे स्टेशन पर, सूर्यकुण्ड दर्शननगर, तुलसी उद्यान, गुप्तारघाट, अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, टेढ़ीबाजार में स्थलों का चयन एलईडी लगाने के लिए किया गया है। इसके अतिरिक्त उपलब्धता के आधार पर संत महंतों व जनप्रतिनिधियों निर्देश पर अन्य स्थानों पर स्थापित किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि इस बार दीपोत्सव में 11 झकियां निकलनी है। जिसका निर्माण चल रहा है। झांकियों का निर्माण 8 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 10 तारिख को झाकियां का रिर्हसल दो झाकिंयो के साथ किया जाएगा। मीडिया के सक्रिय लोगों का पास उपलब्ध कराया जाएगा। राम कथा संग्रहालय में 10 अक्टूबर से मीडिया सेन्टर प्रारम्भ हो जाएगा। जिसमें मीडिया को सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।