जलालपुर, अम्बेडकर नगर। उप जिलाधिकारी ने औचक धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो अफरा तफरी मच गया जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए सही ढंग से कार्य किए जाने की बात कही।
उप जिला अधिकारी हरिशंकर लाल मंगलवार को नगपुर धान क्रय केंद्र पर पहुंचकर बारीकियों से जायजा लिया पूर्व में तथा वर्तमान में तौल किए गए धान का निरीक्षण किया निरीक्षण में तौल के दौरान डेढ़ सौ ग्राम में से लेकर 500 ग्राम तक अधिक ध्यान पाया गया जिस पर उप जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी अपराजिता मौर्य को कड़ी फटकार लगाते हुए कहां की इस तरीके की अनियमितता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर कार्यों में सुधार नहीं किया गया तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। फिलहाल धान क्रय केंद्रों पर भारी अनियमितता जारी है जिस पर प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है चाहे यूं कहें कि प्रशासन प्रभारियों के खेल को पकड़ नहीं पा रहे हैं या प्रशासन की मिलीभगत से या खेल खेला जा रहा है निजामपुर के पूर्व प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि मैंने किसी तरीके से अपने धान का तौल दो केंद्रों पर कराया वही जलालपुर सहकारी क्रय केंद्र पर साढ़े 41 किलो बोरी में तौल किया जाता था और तौल के बाद पल्लेदारी वा अन्य चीज को लेकर मनमानी पैसे वसूले गए यही हाल नगपुर क्रय केंद्र पर भी रहा उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत 1076 पर कर दी गई है।