अंबेडकर नगर। लोक सभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा संरचित लोक सभा प्रवास योजना एवम कोर कमेटी की बैठक भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में लोक सभा प्रभारी/जिला सहकारी बैंक चेयर मैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू की उपस्थिति और विधान सभा प्रवास योजना संयोजक आदर्श चौधरी के संचालन में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए लोक सभा प्रवास योजना प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि लोक सभा चुनाव की दृष्टि से आगामी महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं। भाजपा के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन और प्रवास योजना के दायित्वधारी कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवम केंद्रीय नेतृत्व की कार्य योजना के साथ लोक सभा चुनाव में विजय प्राप्त करेंगे।जन जन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा किए गए जन कल्याण,गरीबों की कल्याण के कार्यों की चर्चा लोक सभा चुनाव में जीत सुनिश्चित कराएगी। कहा कि जातिगत आधार पर समूह में उनके पास पहुंच कर सम्पर्क कर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की चर्चा करना लोक सभा चुनाव की दृष्टि से हितकर होगा। कोर कमेटी में आए जनकल्याण से जुड़े विषयों को उचित फोरम पर रख कर निराकरण कराने का प्रयास किया जायेगा।
लोक सभा प्रवास योजना संयोजक अवधेश द्विवेदी ने विधान सभाओं और मंडलों के बैठकों की कार्यवृत्ति बैठक में रखते हुए 7 नवम्बर को जलालपुर और टांडा,8 नवम्बर को अकबरपुर,कटेहरी और गोशाईं गंज की बैठक तय करते हुए बैठक की अपेक्षित श्रेणी की चर्चा किया। कहा कि लोक सभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा की वोटर चेतना महा अभियान योजना के अंतर्गत बूथों के नव मतदाताओं का फार्म जमा करवाने का कार्य प्रमुखता से कार्यकर्ताओं को अवश्य करना चाहिए।
उपरोक्त दोनों बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद,पूर्व जिलाध्यक्ष/पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा, पूर्व विधायक सुभाष राय,लोक सभा विस्तारक राकेश गुप्ता आदि शामिल रहे।